बिहार तकनीकी सेवा आयोग कर रहा 1279 TI की भर्ती, इस वेबसाइट पर कर सकते हैं आवेदन

By: RajeshM Mon, 18 Sept 2023 4:41:07

बिहार तकनीकी सेवा आयोग कर रहा 1279 TI की भर्ती, इस वेबसाइट पर कर सकते हैं आवेदन

बिहार सरकार के नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशालय के अंतर्गत विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में विभिन्न व्यवसायों के लिए व्यवसाय अनुदेशक (TI) के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने हाल ही इसकी अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार अलग-अलग ग्रुप में कुल 1279 व्यवसाय अनुदेशकों की भर्ती की जानी है।

इनमें अधिकतम रिक्तियों वाले तीन ट्रेड इलेक्ट्रिशियन, वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस और फिटर हैं, जिनके लिए क्रमश: 178, 166 व 159 पद विज्ञापित किए गए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार BTSC की ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

18 अक्टूबर है आवेदन की लास्ट डेट, शुल्क की राशि की जानकारी नहीं दी

आवेदन प्रक्रिया मंगलवार (19 सितंबर) से शुरू होगी। एप्लीकेशन सबमिट करने की लास्ट डेट 18 अक्टूबर है। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क भी भरना होगा। हालांकि BTSC ने फिलहाल शुल्क की राशि की जानकारी शेयर नहीं की है। यह भर्ती राज्य के सरकारी ITI संस्थानों के लिए है।

इस वेकेंसी के जरिए राज्य के ITI संस्थानों में वोकेशनल इंस्ट्रक्टर की विभिन्न विभागों में नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती को राज्य सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तहत किया जा रहा है। सरकारी आईटीआई से उत्तीर्ण छात्रों के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है। बिहार सरकार की तरफ से हाल ही में एससीवीटी की डिग्री प्राप्त छात्रों को मौका देने का निर्णय लिया गया था जिसके तहत यह वेकेंसी निकाली गई है।

ये हो सकती है योग्यता

BTSC ने अभी योग्यता को लेकर भी कोई जानकारी साझा नहीं की। हालांकि आयोग की ओर से जुलाई-अगस्त में पूरी की गई एक अन्य भर्ती की अधिसूचना के मुताबिक आइटीआई ट्रेड इंस्ट्रक्टर पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण-पत्र या राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो और संबंधित कार्य का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव हो।

ये हो सकती है आयु सीमा

आयु सीमा निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 21 वर्ष से 40 वर्ष हो सकती है लेकिन राज्य के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में बिहार सरकार के लागू नियमों के अनुसार छूट दी जा सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार BTSC ITI इंस्ट्रक्टर भर्ती 2023 नोटिफिकेशन देखें।

ये भी पढ़े :

# ड्राई फ्रूट्स के मोदक देते हैं सबको मात, गणेश चतुर्थी पर भगवान को अर्पित कर खुद भी ग्रहण करें ये स्वादिष्ट प्रसाद #Recipe

# CWC में कांग्रेस नेताओं की मांग 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद हो सीट बँटवारा

# आधे विश्व कप के लिए बाहर हुआ आस्ट्रेलिया का यह बल्लेबाज, लाबुशेन की होगी वापसी!

# विश्व कप का हिस्सा नहीं होंगे अय्यर, भरोसा नहीं दिखाएगा टीम मैनेजमेंट : गंभीर

# DRDO को मिली पहली प्रलय मिसाइल बनाने की अनुमति, रॉकेट फोर्स को बनाएगी मजबूत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com